लायंस क्लब ग्वालियर क्वीन द्वारा किया गया दो दिवसीय वृंदावन टूर का आयोजन

लायंस क्लब ग्वालियर क्वीन कि कल एक बोर्ड मीटिंग रखी गई । नव वर्ष के उपलक्ष में क्लब अध्यक्ष लाइन पूनम अग्रवाल दो दिवसीय वृंदावन टूर 9 जनवरी से 10 जनवरी को सभी सदस्यों को ले जा रही हैं। वृंदावन टूर में हम बांके बिहारीलाल जी के दर्शन, बरसाना में राधा रानी का महल, गोवर्धन परिक्रमा, इस्कॉन मंदिर प्रेम मंदिर आदि सभी मंदिरों के दर्शन करेंगे। इससे सभी सदस्यों में बहुत उत्साह और उमंग है ।

मीटिंग में उपस्थित क्वीन अध्यक्ष लायन पूनम अग्रवाल मेंटोर लायन राका पाठक जी, रीजन चेयरपर्सन लायन रानी अग्रवाल सचिव लायन सरिता अग्रवाल कोषाध्यक्ष लायन छाया कोठारी लायन पूजा अग्रवाल लायन नीतू अग्रवाल लायन संगीता अग्रवाल लायन कामिनी गोयल उपस्थिति रही । यह जानकारी आज पी आर ओ लायन कामिनी गोयल ने मीडिया के समक्ष रखी।