महिला शक्ति मंच की तरफ से ग्वालियर व्यापार मेले में होने जा रहा है एक बहुत ही भव्य कार्यक्रम कार्यक्रम का नाम है ब्राइडल शो जिसमें भारत के परिधान को एक साथ कई मॉडल रैंप पर वॉक कर कर दिखाएंगे भारतीय संस्कृति का एक अनूठा और बहुत ही सुंदर कार्यक्रम महिला शक्ति मंच लेकर आया है एक साथ कई सुंदरिया रैंप पर लहंगे और ज्वेलरी के डिजाइन और उन्हें किस-किस तरीके से तरह-तरह के लहंगे को कैसे पहना जाता है कैसे ज्वैलरिया पहनी जाती है यह सभी जानकारियां इस रैंप शो के माध्यम से दिखाएंगे।
इस हेतु महिला शक्ति मंच की तरफ से एक ऑडिशन लिया गया जिसमें 70 प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया अब इस कार्यक्रम का फाइनल आपको ग्वालियर व्यापार मेले में देखने को मिलेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता तारा शाहा ने की एवं कार्यक्रम में सभी महिला शक्ति मंच के सदस्य गण उपस्थित रहे जिसमें पिंकी सविता मनीषा रानी आयुषी शर्मा एवं प्रीति शर्मा प्रभा शर्मा सुशील शर्मा सभी सदस्य गण मौजूद रहे ब्राइडल शो के साथ-साथ आप सभी को इस कार्यक्रम में डांस और गायन की झलकियां भी देखेंगे जिसमें सार्थक स्वामी बहुत ही शानदार प्रस्तुति देंगे गायन में इस तरह ब्राइडल शो गायन एवं डांस का ऑडिशन संपन्न हुआ अब इसका फाइनल आपको ग्वालियर व्यापार मेले में देखने को मिलेगा 9 फरवरी 2025 दोपहर 3:00 बजे से मेला प्रांगण में