महिलाओं ने साडी पहन दागे गोल, रिसाइकिल क्वीन्स टीम रही विजयी और रैम्प वॉक में शुभांशी सिंह ने लिया प्रथम स्थान

महिलाओं ने साडी पहन दागे गोल, रिसाइकिल क्वीन्स टीम रही विजयी

रैंप पर कैटवॉक कर दिया स्वच्छता का संदेश

 

महापौर डॉ. सिकरवार ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

बैजाताल पर “गोल इन साड़ी 2025” महिला फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

ग्वालियर दिनांक 04 मार्च 2025- नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल बैजाताल में गोल इन साडी 2025 का आयोजन किया गया। जहां महिलाएं साड़ी में फुटबॉल खेलती नजर आई और साडी पहनकर रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल दागे। जिसमंे रिसाइकिल बिन क्वीन टीम विजयी रही।

इस अवसर पर महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंवर, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, एमआईसी सदस्य श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, पार्षद श्री संजीव पोतनीस श्री प्रमोद खरे, जनप्रतिनिधि श्री अजय तिवारी, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, अपर आयुक्त श्री विजय राज आदि उपस्थित रहे।

बैजाताल पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि इस बार हमें शहर को स्वच्छता में अव्वल स्थान पर लाना है इसके लिए सभी शहर वासियों का सहयोग जरूरी है। स्वच्छता एक दिन की बात नहीं है।

इस अवसर पर स्त्री शक्ति मंच की जॉइंट सेक्रेटरी दीक्षा भदौरिया की पुत्री शुभांशी सिंह ने स्वच्छता की जागरूकता के लिए रेम्प वॉक किया , जिसमें शुभांशी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर स्त्री शक्ति मंच की संस्थापक अध्यक्ष हनी शर्मा, वर्तमान अध्यक्ष प्रीति सोनी, स्वेक्षा भदौरिया उपस्थित रहीं।

शुभांशी सिंह के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ग्वालियर महापौर डॉक्टर शोभा सिकरवार एवं नगर निगम कमिश्नर संघ प्रिय जी ने प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।