लायंस क्लब ग्वालियर आस्था द्वारा होली मिलन समारोह *फागुन उत्सव अध्यक्ष लायन वंदना जाजू की अध्यक्षता में* 17 मार्च 25, सोमवार को होटल व्हाइट सीजन में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एफबीडीजी MJF लायन सुधीर बाजपेई तथा विशिष्ट अतिथि PDG MJF लायन नितिन मांगलिक रहे कार्यक्रम में अनेक गतिविधियों जैसे डांस प्रस्तुति, गायन प्रतियोगिता, फूलों की होली आदि कार्यक्रम किए गए । साथ ही एक रचनात्मक पहल के अंतर्गत झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों के माध्यम से फैशन शो *Colours of Life* किया गया जिससे कि बच्चों में आत्मविश्वास जागृत हो, उनके सपनों को नई उड़ान मिले और उनके भीतर के टैलेंट को पहचान मिल सके।
फैशन शो में उपयोग किए गए वस्त्र, जूते इत्यादि बच्चों को ही उपहार स्वरूप दिए गए।
डांस प्रस्तुति तथा फैशन शो की तैयारी लायन छवि आफले दवारा कराई गई
गायन प्रतियोगिता का निर्णय अरुण बख्शी ने दिया जिसमें प्रथम स्थान रिचा गुप्ता तथा उषा सोमानी द्वितीय स्थान चंचल सिंह तृतीय स्थान आईपीपी लायन रश्मि अग्रवाल ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम समन्वयक पास्ट जेड सी लायन प्रीति सिंह शानदार मंच संचालन किया, कार्यक्रम संयोजिका लायन अनीता राठौर तथा लायन सरोज अग्रवाल रही कार्यक्रम में सचिव लायन वंदना अग्रवाल कोषाध्यक्ष लायन .सुनीता गुप्ता Past ZC ज्योति अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष संगीता जोहरी, उपाध्यक्ष सीमा बंसल, प्रियंका अग्रवाल , ममता अग्रवाल रोमा जैन ज्योति कुशवाह, चंचल सिंह , मोहिता गोयल, संगीता गोयल ,कविता खंडेलवाल, मीरा अग्रवाल अन्य क्लब से पधारे पदाधिकारी तथा क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।