जेसीआई ग्वालियर प्रियदर्शनी का 23 वा स्थापना दिवस होटल रेडिसन में मनाया गया (पी.आ.ओ) जैसी मोना शर्मा के द्वारा बताया गया मुख्य अतिथि के रूप में मेयर शोभा सिकरवार जी उपस्थित थी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष जेसी अभिषेक गुप्ता एवं मंडल उपाध्यक्ष जेसी आनंद शर्मा जी उपस्थित थे इस अवसर पर जेसी साकेत गुप्ता जी , जेसी अजीत गुप्ता जी पूर्व अध्यक्ष जेसी दीप्ति गुप्ता जी जेसी ममता अग्रवाल जी जेसी रश्मि जैन जी जेसी रितिका गुप्ता जी जेसी नीलिमा अग्रवाल जी जेसी प्रीति बंसल जी जेसी श्वेता गुप्ता जी जेसी सपना जैन जी जेसी पल्लवी अग्रवाल जी जेसी नीलम जैन जेसी रुचि अग्रवाल उपस्थित थी।
इस कार्यक्रम में सदस्यों के लिए ₹11000 की मेगा हाउसिंग खिलाई गई जिसमें कुछ cash price व कुछ silver coinsरखे गए। एवं स्टैंड अप कॉमेडियन पंकज उपाध्याय द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम की कार्यक्रम समन्वयक जेसी रूपाली मांगलिक जी वह कार्यक्रम संयोजिका का जेसी रानू गुप्ता रही अध्यक्षता जेसी ज्योति अग्रवाल द्वारा की गई व अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल द्वारा सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। आभार मानसेवी सचिव जेसी रूपाली खंडेलवाल द्वारा दिया गया।