जेसीआई ग्वालियर सुरभी द्वारा किया गया आग़ाज़ अवार्ड एवं इंस्टॉलेशन सेरमनी का कार्यक्रम

 

 एक ओर बहुत सारी खट्टी मीठी यादों को समेटे 2024 को रुखसत करने के गमहीन लम्हे, तो वहीं दूसरी ओर 2025 की नई टीम के स्वागत करने के लिए जेसी ग्वालियर सुरभी द्वारा 9 जनवरी को होटल रीजेंसी में आगाज़ ( अवार्ड एवं इंस्टॉलेशन सेरमनी) का कार्यक्रम एक नये अंदाज के साथ संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में जेसीआई सेनेटर केशव वैश्य जी ( पास्ट नेशनल कोषाध्यक्ष जेसीआई इंडिया)गेस्टऑफ ऑनर, जेसीआई सेनेटर रितिका गुप्ता जी (नेशनल ट्रेनर जेसीआई इंडिया, संरक्षक ) एवं गेस्ट ऑफ ऑनर ज़ोन प्रेसिडेंट, जेसी अभिषेक गुप्ता जी एवं ओथ ऑफिसर ज़ोन वाईस प्रेसिडेंट, जेसी अभिषेक त्रिपाठी जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई।

शानदार MOC के साथ गेस्ट एवं सीनियर्स द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया एवं अथितियों का स्वागत पुष्प माला, बुक्के , श्रीफल , मोती की माला , चॉकलेट बुक्के , कॉलर द्वारा किया गया। 

सदन में 2024 सचिव जेसी आशा गुप्ता द्वारा अपने कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत कर सभी संयोजिकाओं को सम्मानित किया । साथ ही सुरभी टीम ने 2024 अध्यक्ष जेसी अनीता गुप्ता एवं 2025 अध्यक्ष जेसी आशा गुप्ता का धमाकेदार वेलकम किया । कार्यक्रमों का सफर जारी रहा.. अनीता गुप्ता द्वारा अपने शानदार अध्यक्षीय प्रतिवेदन और अपनी 2024 की वर्ष भर सहयोग करने वाली डायनामिक टीम को सम्मानित करके ,से सब का हृदय जीत लिया ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी आशा गुप्ता को शपथ , शपथ विधि अधिकारी जेड वी पी , जेसी अभिषेक त्रिपाठी जी ने दिलाई।, कॉलर व पिन एक्सचेंज सेरेमनी के बाद 2025 की नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को नवीन अध्यक्ष जेसी आशा गुप्ता के द्वारा शपथ दिलाई गई । 2024 सचिव जेसी आशा गुप्ता और जेसी 2025 की सचिव जेसी सोनल अग्रवाल ने भी सचिव पिन एक्सकेंज कर सदन का माहोल मनमोहक बना दिया .. नये सदस्यों को जो़न प्रेसिडेंट , जेसी अभिषेक गुप्ता जी ने शपथ दिलाई ।

पदाधिकारियों में सचिव के पद पर जेसी सोनल अग्रवाल , जॉइंट सेक्रेटरी के पद जेसी नेहा अग्रवाल, जेसी अंकिता मिश्रा, जेसी रिचा नगरिया , उपाध्यक्ष के पद पर जेसी पिंकी गुप्ता , जेसी रेनू जाजू , जेसी बरखा नामदेव , जेसी कृष्णा मित्तल,जेसी मोनिका शर्मा, जेसी माधुरी गुप्ता। कोषाध्यक्ष जेसी नीलम गुप्ता , जॉइंट कोषाध्यक्ष जेसी आभा अग्रवाल । पी आर ओ जेसी रीटा तनेजा जॉइंट पीआरओ जेसी इंदिरा गुप्ता एवं जेसी ममता गुप्ता। ग्रीटिंग चेयर पर्सन जेसी नीतू गर्ग । टेल ट्विस्टर जेसी माधवी अग्रवाल एवं जेसी सुषमा गुप्ता । एडीटर जेसी प्रिया गुप्ता, । संचालक मंडल मे जेसी ज्योति अग्रवाल , जेसी प्रियल दासवानी, जेसी पूर्णिमा पटवर्धन, जेसी हेमा बादल, जेसी रेनू जैसवाल ,जेसी अर्चना पांडेय, जेसी सरिता गर्ग , जेसी सुजाता अग्रवाल, जेसी राधा अग्रवाल , जेसी मोना कुकरेजा ।

अथितियों को स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।

इस समारोह की संयोजिका जेसी कृष्णा मित्तल एवं अंकिता मिश्रा रही।

इस कार्यक्रम मे जोन से सीनियर , गेस्ट एवं पूर्व अध्यक्ष जेसी नीतू गुप्ता ,जेसी नीलम अग्रवाल, जेसी राखी सिजरिया,जेसी रेनू गर्ग जेसी माधवी अग्रवाल , जेसी प्रीति सिंघल, जेसी गायत्री जैन, जेसी जिग्यासा अग्रवाल , जेसी सरिता गर्ग, जेसी वर्षा गर्ग , जेसी नेहा मित्तल, जेसी गायत्री ठाकुर, जेसी कीर्ति गुप्ता, जेसी सोमैया नीखरा, जेसी रागिनी गुप्ता, जेसी सीमा गर्ग, जेसी निशा बिंदल , जेसी सुषमा बीजपुरिया , जेसी रूचि बंसल , जेसी कल्पना नीखरा, जेसी सिम्पल जैन, जेसी अमीता , जेसी निशा तेलंग , जेसी रश्मि, जेसी अंजू , जेसी सुनीता आदि उपस्थित थी ।

यह जानकारी संस्था की पी आर ओ जेसी रीटा तनेजा , जेसी इंदिरा गुप्ता एवं जेसी ममता गुप्ता द्वारा दी गई।