इंटरनेशनल लायंस क्लब प्रांत 3233 E-1 द्वारा रीजन श्याम के अंतर्गत, होटल शाह इंपिरियल में जॉन सोशल का किया आयोजन

इंटरनेशनल लायंस क्लब प्रांत 3233 E-1 द्वारा रीजन श्याम के अंतर्गत जॉन चेयर पर्सन एम जे एफ लायन हेमलता दुबे एमजे एफ लायन डॉ मीरा जैन द्वारा होटल शाह इंपिरियल शिंदे की छावनी में जॉन सोशल का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन हेमलता दुबे जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में पी एम जे एफ लायन सुनील अरोड़ा जी रहे स्पेशल अतिथि पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन अशोक ठाकुर जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में अस्टिटेंट प्रांतपाल लायन श्रेयांश जैन जी और रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ लायन मीनाक्षी गोयल रही l कार्यक्रम में जोन 1 और जोन 2 के क्लब अनुभूति ,जानकी,आराध्या ,आर्यन, आध्या के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को साल भर के सेवा कार्यक्रमों के आधार पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l जिसमें क्लब अध्यक्ष नीता अग्रवाल, संगीता शर्मा ,प्रीति झा ,आदि अध्यक्षों ने शिरकत की l है प्रांतीय पी आर ओ मध्य प्रदेश लायन प्रशांत वाजपेई जी आरसी रुचिता गोयल , लायन अनुपम तिवारी आर्यन क्लब की मैटोंर पूर्व आरसी लायन गुरप्रीत कौर पूर्व प्रांतीय सचिव लायन राका पाठक जी पूर्व आर सी लायन हिमेश दंडोतिया जी कैंसर कोऑर्डिनेटर लायन नलिनी सारस्वत जोन चेयरपर्सन लायन सीमा त्रिपाठी,लायन संगीता सिंह जादौन ,लायन नीरज जैन एम जे एफ लायन प्रियंका जैन पी एम जे एफ मधु खंडूजा,रीजन सचिव लायन कमल अग्रवाल ,पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन विवेक जैन आदि अन्य क्लब से पधारे अध्यक्ष गण और आर्यन और जानकी क्लब के सदस्य सभी उपस्थित रहे l लायंस क्लब में के पूर्व सचिव एम जे एफ लाइन दीपेंद्र दुबे जी ने मंच संचालन कर हमें पूरा पूरा सहयोग दिया l कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा हमारे गवर्नर लायन सुनील अरोड़ा जी ने की अंत में आभार आर्यन क्लब की सेक्रेटरी रन्नो पथरोलिया ने व्यक्त किया ।