यूथ हॉस्टल द्वारा छिकाई खो टू-व्हीलर एडवेंचर

 

ग्वालियर 2 मार्च 2025 यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ग्वालियर के सदस्य अपने टू व्हीलर अभियान के तहत लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित *छिकाई खो* पहुंचे। सुबह 8:00 बजे गिर्राज जी मंदिर से लगभग 25 सदस्य अपने-अपने टू-व्हीलर से निकले और तिघरा होते हुए डांडाखिडक के रास्ते लखनपुरा पहुंचे। प्रेस विज्ञप्ति में सचिव राम नारायण मिश्रा ने बताया कि सभी प्रतिभागी मुरम के रास्ते पर लगभग 5 किलोमीटर चलने के बाद ढाई किलोमीटर का ऊबड़ खाबड़ रास्ता पार कर सिद्ध बाबा के स्थान पर पहुंचे। यह स्थान काफी गहराई में जाकर है।

यहां पर एक विशालकाय सैकड़ों वर्ष पुराना वट वृक्ष है जिसकी शाखाएं पेड़ से नीचे की ओर आकर जमीन में पुनः एक वृक्ष का रूप ले ली है ।ऐसा इस बड के पेड़ की लगभग 25 से 30 स्थान पर हुआ है । ऐसा विशाल वटवृक्ष बहुत ही कम देखने को मिलता है ।यहां पर काली माता का मंदिर, हनुमान जी का मंदिर और सिद्ध बाबा की तपस्थली देखने योग्य है। सभी सदस्यों ने पथरीले रास्ते पर लगभग 3 किलोमीटर का जंगल में ट्रैक किया और बंदरों के विशाल समूह को

केले और चने आदि बांटे। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शैलेंद्र माहौर ,भूपेंद्र शर्मा ,सुनील राय, जयदेव गुप्ता, देवेंद्र बांदिल , राजकुमार माहौर, संजय अग्रवाल , लोकेश वैश्य , कमल अग्रवाल ,अपूर्व अग्रवाल आदि सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक सतीश अग्रवाल जी ने बहुत बढ़िया व्यवस्थाएं की।