

फ्रेंड्स फॉरएवर ग्रुप कि कल पहली पार्टी निशा निचरेले व सुषमा सिंह के द्वारा रखी गई। जिसमें सर्वप्रथम विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा कर सारे मेंबरों ने दोस्ती की शपथ ली बाय ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया फिर शुरुआत हुई इंट्रोडक्शन की जिसमें सभी मेंबरों ने अपना इंट्रो दिया फिर हाउजी और गेम होस्ट निशा जी के द्वारा रखे गए ।



हाउजी व गेम दोनों की थीम दोस्ती थी दोस्ती के ऊपर रखे गए जिसमें सभी मेंबरों ने बहुत इंजॉय किया हाउजी विदाउट मनी थी वह गेम की फर्स्ट विनर थी डॉक्टर योजना व दूसरे स्थान पर सपना शर्मा तीसरे स्थान पर सोनू जी रही सभी सदस्यों ने शपथ ली की अपनी दोस्ती को वह कायम रखेंगे और इसको एक यादगार ग्रुप बनाएंगे जो सभी की सहमति से होगा।

निशा निचरेले ने सभी के सामने इस ग्रुप के नियम रखें और उनसे परामर्श मांगा साथ ही साथ एक्टिव मेंबरों को प्रोत्साहित करने के लिए गिफ्ट वितरित किए जिसमें प्रथम सुषमा सिंह और द्वितीय सपना शर्मा बाकी सभी मेंबरों को फ्रेंडशिप बैंड दिए गए। लास्ट में योजना जी जो खुद लिखती हैं उन्होंने इस ग्रुप के लिए एक शानदार कविता व्यक्त कर निशा जी का मन मोह लिया जिसके लिए उन्हें एक पुरस्कार भी दिया गया।



