कला वीथिका ग्वालियर में हुई चित्रकला प्रदर्शनी में दो चेहरे वाले बाघ की पेंटिंग बनी दर्शकों के आकर्षकों का केन्द्र

यह पूजा गुप्ता हैं, जो पेंटिंग से बीएफए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं।

अभी अभी कला वीथिका ग्वालियर में हुई चित्रकला प्रदर्शनी में इनकी पेंटिंग दो चेहरे वाले बाघ की पेंटिंग दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

जब कार्तिक न्यूज रिपोर्टर ने पूजा से इस पेंटिंग के सन्दर्भ में की बात तो उन्होंने ने न्यूज रिपोर्टर को बताया।

ये गोंड कला है जिसमें बिंदुओं और रेखाओं का उपयोग किया जाता है और यह पेंटिंग दिखाती है कि कैसे आदिवासी जानवरों का उपयोग पेंटिंग में करते हैं। बाघ जनजाति की शक्ति को दर्शाता है और दो चेहरे जनजाति का प्राकृतिक प्रतिबिंब दिखाते हैं जहां जीवन के दोनों पहलू समान हैं।

पूजा की अन्य उपलब्धियां हैं

① कला दर्शन प्रभाग द्वारा टीएएनसीए में ‘बांबी संगीत वाद्ययंत्र और खिलौने’ पर कार्यशाला के लिए चार दिवसीय इंटर्नशिप आयोजित की गई।

 

10 मार्च 2024 को पुराना किला में ‘विश्वसनीय-भारत राजदूत विश्वव्यापी कार्यक्रम’ में कार्यशाला में भाग लिया।

 

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। ‘राजा मानसिंह • राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय’ में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।

 

सुश्री पेकजा ग्रुप्टा ने ताल दरबार कार्यक्रम के तहत 1500 से अधिक तबला वादकों के साथ सामूहिक प्रदर्शन में भाग लिया, जिसे ग्वालियर किले में ‘गोनीनेस बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज किया गया।

 

राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला • विश्वविद्यालय, ग्वालियर एवं प्रयास शिक्षा, साहित्य, कला व संगीत पीठ समिति, ग्वालियर के सयुंक्त तत्वावधान में शास्त्रीय गायन, वादन, नृत्य, ललित कला, नाट्य रंगमंच एवं फैशन डिजाइन विषयों पर केन्द्रित कार्यशाला ‘कला संगम’ के अंतर्गत आयोजित ललित कला कार्यशाला में सहभागिता की।

पूजा गुप्ता बीएफए , तृतीय वर्ष प्वाइंटिंग डिपार्टमेंट के छात्र “राजा मानसिंह तोमर संगीत कला विश्वविद्यालय’ ग्वालियर (म.प्र.)