पर्ल्स वैली स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने देकर बांधा समा

पर्ल्स वैली स्कूल का 5वां वार्षिकउत्सव  मनाया गया।

इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि लोक शिक्षण विभाग ग्वालियर के संयुक्त निदेशक दीपक पांडेय एवं विशेष अतिथि मध्य भारत शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. राजेंद्र बांदिल थे। स्वागत भाषण स्कूल के डायरेक्टर अमित पहारिया ने दिया।

वार्षिक उत्सव में किंडरगार्टन के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया ।

इसके बाद रामायण गाथा में बच्चों ने भगवान श्री राम का खूबसूरत मंच कर सनातन धर्म के मूल्यों को प्रदर्शित किया, साथ ही संस्कार रूपी शिक्षा नाटक का मंचन कर शिक्षा के महत्व को बताया