*श्री राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर महाराज बाड़ा पर हुई आतिशबाजी व बैंडबाजे की धुन पर नाचे भक्त

 

*श्रीरामलीला समारोह समिति ने 101 किलो लड्डू का प्रसाद बांटा*

ग्वालियर 11 जनवरी 2025 श्रीरामलीला समारोह समिति (रजि) ग्वालियर के द्वारा श्रीराम मंदिर,अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने पर महाराज बाडे़ पर 101 किलो लड्डुओं का भगवान राम लला को भोग लगाकर धर्म प्रेमी नागरिकों को प्रसाद वितरित किया गया, समिति के कार्यक्रम संयोजक रमेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर बैंड बाजो ने मधुर ध्वनि के साथ मंगल गीत गाये जिस पर भक्त जन खूब जमकर नाचे, साथ ही समिति के द्वारा महाराज बाड़े पर आतिशबाजी भी की गई जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्वालियर की जनता महाराज बाड़े पर उपस्थित थी।

पिछले वर्ष अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भी श्रीरामलीला समिति द्वारा महाराज बाड़े पर भव्य आयोजन किया गया था । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विष्णु गर्ग,राधेश्याम भाकर, सत्य कुमार मिश्रा, विजय गोयल रमेश अग्रवाल,राजकुमार गुप्ता, विजय गर्ग, रमेश चौरसिया, गिर्राज अग्रवाल, रामनारायण मिश्रा, गुड्डू वारसी, सुरेंद्र शर्मा सरपंच, आनंद सावंत, रामसुंदर रामू, डॉ. नरेश देव, उमाशंकर सोनी,रुचिका श्रीवास्तव, प्रियंका गर्ग, रवि आनंद गौड़, जितेंद्र जायसवाल, सर्वेश मिश्रा, संजय जैन, सतीश साहू, सुधीर गुप्ता, विनोद गोयल,रामनिवास माहेश्वरी, सपना पाल,संजय शांडिल्य, धर्मेन्द्र शर्मा, राकेश अग्रवाल,आदि समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।