खटवांग महाराज जयंती पर खटीक समाज ग्वालियर के द्वारा निकाला जाएगा चल समारोह

खटवांग महाराज जयंती पर खटीक समाज ग्वालियर के द्वारा चल समारोह चल समारोह * 3 *फरवरी*2025 *बसंत* *पंचमी* *पर* *खटवाग* *महाराज* *जयंती* *पर* *सकल* *पंच* *खटीक* *समाज* *के* *द्वारा* **खटवाग* * महाराज चल समारोह समाज के द्वारा खटीक मोहल्ल अखाड़ा मुरार से दोपहर 12: बजे प्रारंभ होगा हजारों की संख्या में खटीक समाज उपस्थित रहेगा एवं रथ पर हमारे 90 वर्ष आयु के बुजुर्ग बैठेंगे चल समारोह समापन स्थल पर 90 वर्ष की अधिक उम्र के अपने पिता शुल्क बुजुर्गों का श्रीफल शॉल से सम्मान होगा और धूमधाम से खटवांग महाराज चल समारोह निकलेगा कार्यक्रम आयोजक सकल पंच खटीक सामाज कार्यक्रम की जानकारी वरिष्ठ समाजसेवी श्री नरेंद्र खत्री जी ने दी।