दिनांक 26 जनवरी 2025 को राष्ट्र के 76 वे गणत्रत दिवस के अवसर पर लायंस क्लबस ऑफ़ ग्वालियर द्वारा एक कार्यक्रम का सामूहिक आयोजन फ्लेग पॉइंट, कटोराताल, थीम रोड पर किया गया जिसका आतिथ्य लायन क्लब ग्वालियर सिटी द्वारा किया गया, अध्यक्षता लायन सुशील कटारे ने की । राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ विभिन्न क्लबों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति गानो पर नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं तथा अपनी सेवा गतिविधियां की गईं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व IAS श्री बी एम शर्मा , विशिष्ट अथिति सहप्रांतपाल प्रथम लायन सुधीर बाजपेयी तथा पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता थे। इस अवसर पर पूर्व रीजन चेयरपर्सन, पूर्व जोन चेयर पर्सन एवं सभी क्लब अध्यक्ष अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए।कार्यक्रम समन्वयक लायन प्रदीप शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक लायन संजीव शर्मा के, मंच संचालन लायन अमित नथानी द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो के संयोजक लायन ज़ुबैर रहमान और सेवा गतिविधियों की संयोजक लायन ज्योति अग्रवाल थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के जज श्री अवनीश थे ।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत एवं मनमोहक नाट्य प्रस्तुति के लिए लायन क्लब ओजस को विशेष पुरस्कार एवं नृत्य हेतु प्रथम पुरस्कार लायंस क्लब आस्था, द्वितीय पुरस्कार लायंस क्लब आरिश और तृतीय पुरस्कार लायंस क्लब समर्पण को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पूर्व आर सी लायन शिवशंकर अग्रवाल, लायन सी एस तोमर, लायन अजय सपरा,लायन संदीपा मल्होत्रा, लायन सुनील शर्मा, लायन रामकिशन सिंहल, आई पी पी लायन सत्येंद्र यादव,सचिव लायन दिलीप नथानी, कोषाध्यक्ष लायन हेमेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।