गान सुनते ही रुक जाते हैं कदम खुद ..लहराए जो गगन में तो सर जाते हैं झुक..ये तिरंगा जो शान है भारत की…… दीक्षा मिश्रा

गान सुनते ही रुक जाते हैं कदम खुद .. लहराए जो गगन में तो सर जाते हैं झुक..

ये तिरंगा जो शान है भारत की……

जिसकी रक्षा को कितने वीर जवानों ने हंसते हंसते अपने प्राण त्याग दिए,

ये हमारी उपलब्धि है कि इस में हम रहते है,

और इसकी शान में वंदे मातरम् कहने का हक हमें मिला है ।

जय हिंद

दीक्षा मिश्रा