*गालव म्यूजिकल ग्रुप ग्वालियर में अदभुत मिसाल कायम कर रहा है, वैलेंटाइन वीक में “चाकलेट डे” अवसर पर दिनांक 9-2-2025 रविवार को ग्रुप एडमिन राजेन्द्र परिहार ने होटल शुगर पाम सिटी सेंटर ग्वालियर में ग्रुप के बेहतरीन सिंगर ने रोमांटिक गानो पर अपनी प्रस्तुति दी

सबसे पहले मां सरस्वतीजी को दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना म्यूजिक डायरेक्टर हरीश बत्रा सिंगर्स मधु जोशी ,निरूपमा ,नलिनी, दिव्या राधा मांझी ने प्रारंभ किया*
देश में गिटार में मशहूर ख्याति प्राप्त सम्मानित मुख्य अतिथि श्री गुड्डू श्रीवास्तव जी संगीत शिक्षक की उपस्थिति में इस अवसर पर “सिंगर निरूपमा मालपानी ने “दिल दीवाना बिन सजना के माने ना” से शुरुआत की!*
दिलीप कटारिया एस ए डी ओ ग्वालियर ने बहुत खूबसूरत ग़ज़ल लिख रहा हूं गाने के साथ दिल का आलम मैं क्या बताऊं तुम्हें रोमांटिक गाने से पर्फोर्मेंस की*

राधा मांझी सुन साहिबा सुन, ज्योति दुबे ने जब छाये मेरा जादू ,

डाक्टर रवि अम्बे ना मारेगी दीवानगी मुझे ,तरुण अरोरा ने जिमि जिमी आजा, नलिनी ने जा रे जा ओ हरजाई, आडिटर एजी ऑफिस ग्वालियर वी एन पांडे ने बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम , आकाशवाणी से दिव्या अग्रवाल ने वो भूली दास्तां, अमित दीक्षित ने तुमसे मिलने की तमन्ना है,तन्मय शर्मा ने एक दिन तेरी राहों में एन पी एस भदोरिया ने ओ मेरे दिल के चैन, डाक्टर पंकज गोयल ने आ भी जा , वीरेंद्र बाथम ने लिखे जो खत तुझे ,विजय विष्ट ने जिंदगी आ रहा हूं मैं, सी एम ओ अम्बाह शारिब कोशर ने दिल कह रहा है . कौशलेंद्र सिंह प्यार का पहला ख़त लिखने में वक्त तो लगता है, हरीश बत्रा ने जाने वाले जरा होशियार , अरूण कुमार ने याद आ रही है, संगीत में शानदार सिंगिंग पर्फोर्मेंस प्रस्तुत किया*
ग्रुप एडमिन राजेन्द्र परिहार सेकेंड बटालियन ग्वालियर ने आपके आ जाने से और जितनी दफा देखूं तुझे सिंगिंग करते हुये*

गालव म्यूजिकल ग्रुप ग्वालियर द्वारा इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिटार संगीत साधक श्री गुड्डू श्रीवास्तव एवं ग्रुप संचालक राजेंद्र परिहार ने सभी सिंगर को बेस्ट सिगिग पर्फोर्मेंस पर शील्ड प्रदान की गयी आभार प्रकट किया।


