सेल्फी दिवस

सेल्फी दिवस

💥💥💥💥💥

 

हर दिन को हम एक बेहतर दिवस मनाएं

अपने अच्छे विचारों का गुलदस्ता सजाएं

अपने मन की बगिया को हम भी महकाए ,

लेकर एक सेल्फी आओ सेल्फी दिवस मनाएं ।।

 

कोई पल रूला जाता हैं अक्सर ही बैठे बिठाए ,

कोई पल हँसाता हमको,ठहाका मार हम मुस्कुराएं ,

इस दुनियां के साथी हैं दुख सुख ये बात समझ जाए

क्यूं करे फिर चिंता इतनी आओ सेल्फी दिवस मनाएं।।

 

न कुछ तेरा न कुछ मेरा ,फिर क्यूं किसी को नीचा दिखाए

जिए और जीने दे सबको हम ,उम्मीद कम ही अब लगाए

सबका अपना दृष्टि कोण है फिर क्यूं ये हम समझ न पाए

दुआ यही हर दिवस हो बेहतर,आओ सेल्फी दिवस मनाएं।।

©आशी प्रतिभा( स्वतंत्र लेखिका)

मध्य प्रदेश, ग्वालियर