
- श्री दुर्गेश्वरी क्षत्रिय राजपूत महिला समिति द्वारा बुधवार दिनांक 12 फरवरी को “बसन्तोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन देवालय रिसोर्ट ,पॉवर ग्रिड के पास, झाँसी रोड़ में किया गया जिसकी थीम बसंत थी।

ड्रेस कोड – पीली साड़ी में सभी महिला सदस्यों ने उस हरियाली से सजे मनोरम स्थल को बसन्ती रंग में रंग दिया। सभी ने बड़े ही उल्लास के साथ बसंत का स्वागत किया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था
🙏🏻नये सदस्यों का स्वागत और सम्मान 🙏🏻
कार्यक्रम में नीति सिंह के शानदार नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।

चेयर रेस और बैलून गेम में सभी ने भरपूर मनोरंजन किया।
सभी को ढेर सारे सरप्राइज गिफ्ट्स बांटे गए।
कार्यक्रम की आयोजिकाओं
प्रिया भदौरिया ,साधना बी कुशवाह ,
साधना पी कुशवाह और ममता कुशवाह द्वारा सभी फाउंडर सदस्यों का सम्मान किया गया।

पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए सुरम्य वातावरण में दोना – पत्तल में सुस्वादु भोजन परोसा गया जिसकी सभी ने बहुत सराहना की।
कार्यक्रम के विजेताओं के नाम:
पंचुअल्टी विनर:
प्रीति सिंह राठौर
मीना भदौरिया
साधना राठौर
मंजुला भदौरिया
रितु चौहान

चेयर रेस और बैलून गेम विनर:
मंजुलता भदौरिया
रचना भदौरिया
श्रद्धा
नम्रता
श्रीदेवी भदौरिया
निशा सिसौदिया
रमा भदौरिया
दिव्या सिंह
वंदना सिंह
टीना भदौरिया

सरप्राइज विनर:
सीमा भदौरिया
शिल्पी भदौरिया
कुसुम राजावत
रंजना भदौरिया
श्वेता तोमर
मधु सिंह
मंजुलता सिंह


