ग्वालियर। ग्वालियर के झांसी रोड चंद्रवदनी नाका स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन सोमवार को श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन हुआ जिसे धूमधाम से मनाया गया सुप्रसिद्ध भागवत आचार्य पंडित सचिन भारद्वाज महाराज ने श्रीकृष्ण और रुकमणी का विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बीच में सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत कीं।
श्रीमद् भागवत कथा का छठे दिन सर्वप्रथम श्रीमद् भागवत कथा की गणेश वंदना विधि विधान से शुभारंभ कराया। छठे दिन कथा व्यास सचिन भारद्वाज महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य महारास लीला का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए। मथुरा गमन प्रसंग में अक्रूर जी भगवान को लेने आए। जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे समस्त ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण के रथ के आगे खड़ी हो गईं। कहने लगी हे कन्हैया जब आपको हमें छोड़कर ही जाना था तो हम से प्रेम क्यों किया। गोपी उद्धव संवाद, श्री कृष्ण एवं रुकमणी विवाह उत्सव पर मनोहर झांकी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर भजन आज मेरे श्याम की शादी है। मेरे घर श्याम की शादी का भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर परीक्षित श्रीमती सुमन श्री गोपाल आचार्य एवं सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे।