*महाशिवरात्रि पर बन रहा है दुर्लभ योग आज पार्थिव शिवलिंग पूजा से होगी, सारी परेशानियां दूर

*महाशिवरात्रि पर बन रहा है दुर्लभ योग आज पार्थिव शिवलिंग पूजा से होगी, सारी परेशानियां दूर*

 

पार्थिव शिवलिंग अनुष्ठान में

जयेंद्रगंज रोशनी घर स्थित ऊर्जा सरकार मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भगवान शिव की पूजा, तमाम लोग दूर-दराज के जागृत शिवालयों में भगवान की पूजा होती हैं वहीं बहुत से लोग घर पर ही पूजा कर रहे हैं। सुप्रसिद्ध भागवत आचार्य पंडित श्री घनश्याम शास्त्री जी महाराज बताते हैं कि महाशिवरात्रि में पार्थिव शिवलिंग पूजा का बड़ा महत्व है। जो पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजन अर्चना करता है, वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है।

शिवपुराण में लिखा है कि पार्थिव पूजन सभी दु:खों को दूर करके सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है। यदि प्रति दिन पार्थिव पूजन किया जाए तो इस लोक तथा परलोक में भी अखण्ड शिव भक्ति मिलती है आगे शास्त्री जी ने बताया कि मिट्टी के शिवलिंग को पार्थिव शिवलिंग कहा जाता है। मिट्टी का शिवलिंग गाय के गोबर, गुड़, मक्खन, भस्म, मिट्टी और गंगा जल मिलाकर बनाया जाता है। पार्थिव शिवलिंग बनाते समय इन सभी चीजों को एक में मिला दें और फिर गंगाजल मिलाकर बनाएं। ध्यान रहे मिट्टी का शिवलिंग बनाते समय पवित्र मिट्टी का इस्तेमाल करें। पार्थिव शिवलिंग बनाकर महाशिवरात्रि में शिवोपासना द्वारा अनिष्ट से अनिष्ट ग्रहों के दुष्प्रभावों का शमन किया जा सकता है। महाशिवरात्रि में पार्थिव शिव उपासना के साथ राशि के स्वामी ग्रह को प्रबल बनाकर शिव कृपा से जीवन में सुख-शांति, समृद्धि सरलतापूर्वक से पाई जा सकती है एकदिवसीय कार्यक्रम महाशिवरात्रि के उपलक्ष में जयेंद्रगंजगं स्थित रोशनी घर ऊर्जा सरकार मंदिर पर किया जा रहा है