स्त्री शक्ति मंच द्वारा पंजाबी थीम पर मनाया मकर संक्रांति एवं लोहड़ी उत्सव, पंजाबी कुड़ी सोनिया शर्मा
..………………………………………

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही समीक्षा गुप्ता मैंम जी और विशिष्ट अतिथि रही अनुराधा तिवारी मैम जी

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि समीक्षा मैंम एवं विशिष्ट अतिथि अनुराधा मेम एवं संस्थापक हनी शर्मा एवं अध्यक्ष प्रीति सोनी एवं समस्त बोर्ड मेंबर ने सरस्वती पूजन एवं दीप मंत्र द्वारा की 🪔🪔

कार्यक्रम की संयोजक रही निशा लक्षकार।
हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का बहुत महत्व माना जाता है। यह एक ऐसा त्यौहार है जो हमें नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। मकर संक्रांति के अवसर पर हम अपने पूर्वजों को याद करते हैं। और उनके आशीर्वाद को प्राप्त करते हैं के लिए प्रार्थना करते हैं।

मंच के सभी सदस्यों ने पंजाबी थीम पर इस पर्व को बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि के सामने मंच के सभी सदस्यों ने रैंप वॉक द्वारा की।

पंजाबी कुड़ी का श्रेय जाता है। सोनिया शर्मा को 👑🎗️
सदस्यों ने गेम और हाऊजी का भी आनंद लिया ।
प्रथम गेम की विनर🏆 पूजा पोरवाल
द्वितीय गेम की विनर 🏆 मंजू बंसल
और हाऊजी में भी कई सदस्यों ने बाजी मारी।
और इस मंच की मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की बहुत सराहना की

आज के कार्यक्रम में उषा सोमानी और निधि मिश्रा ने अपने मधुर गीतों से मंच को मंत्र मुग्ध किया वहीं पूनम तिवारी और अंजलि ने अपने डांस द्वारा मंच को सुशोभित किया ।

मुख्य अतिथि एवं संस्थापक हनी शर्मा एवं अध्यक्ष प्रीति सोनी एवं विशिष्ट अतिथि अनुराधा तिवारी मैम के द्वारा सभी प्रतियोगियों को गिफ्ट द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में
संस्थापक हनी शर्मा
अध्यक्ष प्रीति सोनी
सचिन सोनिया शर्मा
कोषाध्यक्ष कल्पना सिंह
सलाहकार अनुराधा तिवारी
डायरेक्टर अर्चना सिंह
उपाध्यक्ष निधि मिश्रा
कोऑर्डिनेटर सुषमा चतुर्वेदी
जॉइंट सेक्रेटरी दीक्षा भदोरिया
मीडिया प्रभारी निशा लक्षकार
एवं स्वेच्छा मोनिका उषा अंजलि उषा सुषमा अंजलि अमृता
पूजा पोरवाल मंजू बंसल सीमा पूनम तिवारी , आदि सदस्य उपस्थित रहे।


