श्यामलाल पाण्डवीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा उत्सव के रूप में मनाया गया

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, श्यामलाल पाण्डवीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,मुरार (ग्वालियर) में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के तहत इको क्लब द्वारा, प्राचार्य महोदय के निर्देशन में दिनांक 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा उत्सव के रूप में मनाया गया !जिसमें नशा मुक्ति ग्वालियर अभियान के द्वारा मैराथन दौड़ में छात्रों ने भाग लिया, जिसमें युवाओं को नशा से दूर रखने के लिए संदेश दिया गया।

छात्रों को महाविद्यालय से बस द्वारा जैसी मिल महाविद्यालय ले जाया गया, वहां से पैदल किला गेट होते हुए महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर एकत्रित हुए !कार्यक्रम में 45 छात्र एवं इको क्लब प्रभारी प्रोफेसर बृज बिहारी गुप्ता एवं NSS प्रभारी डॉ एके सिंह उपस्थित रहे !प्राचार्य डॉ शत्रुघ्न ने कार्यक्रम में पहुंचकर स्वयं छात्रों को सल्पाहार वितरित किया एवं प्रोत्साहित किया।