मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर मनाया,किड्स पैराडाइज स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती एवं भारत माता का किया पूजन

किड्स पैराडाइज स्कूल के प्रांगण में बसंत पंचमी के उपलक्ष में मां सरस्वती एवं भारत माता की पूजा अर्चना की गई।

मां सरस्वती की पूजा कर सभी के लिए सद्बुद्धि, ज्ञान के लिए एवं भारत माता से देश की समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर प्रियंक त्रिवेदी ने सभी को देशभक्ति एवं देश सेवा के लिए तत्पर रहने की प्रेरणा दी।

प्रधानाचार्य कल्पना सिंह ने सभी बच्चों को मां सरस्वती से ज्ञान एवं बुद्धि प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर सबकोऑर्डिनेटर लक्ष्मी चौहान,दीक्षा भदौरिया, ज्योति तिवारी कविता सिंह, माधवी माहोर,शीतल अग्रवाल, वर्षा शर्मा आदि शिक्षक एवं सहायक स्टाफ उपस्थित रहा सभी ने मां सरस्वती की प्रार्थना की। छात्र स्वाति चौरसिया, वैष्णवी गुर्जर, अद्विका गोयल, हिमांशी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, भारत माता की आरती भी गाई।