स्त्री शक्ति मंच द्वारा पीले वस्त्र पहनकर बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। 💛💛
देवी सरस्वती की पूजा अर्चना एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
यह त्यौहार शिक्षा ज्ञान और संस्कृति के महत्व को दर्शाता है। बसंत ऋतु प्रकृति की सुंदरता और जीवन की नई ऊर्जा का भी प्रतीक है ।
बसंत पंचमी पर्व पर आश्रम में ड्राइंग कंपटीशन एवं सिंगिंग कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया । इस अवसर पर आश्रम के बच्चों ने विभिन्न रंगों से बसंत पंचमी के दृश्यों को कागज पर उतारा। 🎨🖌️ साथ ही कुछ बच्चों ने गणेश वंदना करके शानदार प्रस्तुति दी।
साथ ही सिंगिंग कंपटीशन में बच्चों ने अपनी गीतों को मधुर आवाज में गाकर सबको मोहित किया ।🎤🎙️
मंच की संस्थापक हनी शर्मा एबं अध्यक्ष प्रीती सोनी द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया!
जल बचाओ का संदेश अपने स्केच से देती हुई 🏆
प्रथम विनर निधि
द्वितीय खुशी तृतीय अनीता रही
नृत्य स्पर्धा में
प्रथम वैष्णवी द्वितीय अनीता तृतीय अंबिका रही
स्त्री शक्ति मंच अध्य्क्ष प्रीती सोनी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना और उन्हें संस्कृति के महत्व के बारे में जागरूक करना था। स्त्री शक्ति मंच कि उपाध्यक्ष निधि मिश्रा ने सोनचिरैया गीत के द्वारा बच्चों को अपने भारत से अवगत कराया
कार्यक्रम की संयोजक सुषमा चतुर्वेदी जी द्वारा बच्चों को गुड टच बेड टच के बारे में भी बताएं गया वसंत उत्सव मे सभी ने बच्चों के साथ पीले भोजन का आनंद लिया साथ ही बच्चों को चॉकलेट एबं मिठाई फल वितरित किये गये!
स्त्री शक्ति मंच की सचिव सोनिया शर्मा जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया!
कोषाध्यक्ष कल्पना सिंह
डायरेक्टर अर्चना सिंह
डायरेक्ट नीतू यादव
कोऑर्डिनेटर सुषमा चतुर्वेदी
जॉइंट सेक्रेटरी दीक्षा भदोरिया
मीडिया प्रभारी निशा लक्षकार एवं सविता भदोरिया, अभिलाषा भदौरिया, उषा सोमानी,रिंकी लक्षकार, स्वेच्छा भदौरिया, अनीता रावत,दीप्ति श्रीवास्तव जी, अंशिका श्रीवास्तव, अंजली गुप्ता किरण यादव, लाली वर्मा,आदि सदस्य उपस्थित रहे