“कॉलेज चलो अभियान” के अंतर्गत माधव महाविद्यालय ने चलाया जागरूकता अभियान

 

*(लक्ष्मीबाई हा.स. स्कूल एवं पी.जी.व्ही. स्कूल के छात्रों को माधव महाविद्यालय द्वारा जागरूकता कार्यकम)*

ग्वालियर 11 जनवरी। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंच्छित ना हो इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा “कॉलेज चलो अभियान” का संचालन किया जा रहा है। शासन चाहता है कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाकर विकसित भारत की परीकल्पना को साकार करने के लिए युवाओं को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए तथा साथ ही साथ सम्पूर्ण शिक्षा हो सके जिसके लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना चाहिए। “कॉलेज चलो अभियान” का उद्देश्य की स्कूलों से शिक्षा पूर्ण करने वाले विद्यार्थी आगे की शिक्षा को निरंतर जारी रखे और अपनी पूर्ण शिक्षा कर सकें। माधव महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग डॉ. संजय कुमार पाण्डेय एवं प्राध्यापक वाणिज्य डॉ. विजय पाण्डेय लक्ष्मीबाई हा.स. स्कूल एवं पी.जी.व्ही. स्कूल जीवाजीगंज का विजीट किया।

स्कूली शिक्षा से कॉलेज की शिक्षा की ओर अग्रसर विद्यार्थियों के लिए कॉलेज की सम्पूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी गयी तथा शासन द्वारा सुविधा के रूप में दी जाने वाली शासकीय योजनाओं को भी बताया गया छात्र/छात्राओं को कम से कम स्नातक स्तर की पढ़ाई अवश्य करना चाहिए जिसकी प्रकिया निरंतर चलाने के लिए नयी शिक्षा नीति का भी अवलोकन करना चाहिए।

कार्यक्रम में लक्ष्मीबाई स्कूल के प्राचार्य जगदीश श्रीवास एवं पी.जी.व्ही. स्कूल के प्राचार्य नरेश शर्मा के साथ स्टाफ के अशोक चोहान, राजकिशोरी जादोन, नरेन्द्र धाकड़, अश्वीनी गोरे आदि स्टॉफ उपस्थित था।