अग्रकुल महिला समिति की संस्थापक अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल एवं रश्मि अग्रवाल द्वारा जो बस्ती गोद ली गई है उसमें आज मकर संक्रांति का त्योहार उन बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के साथ मनाया।
जिसमें समिति द्वारा नए वस्त्र मोजे टोपे हाथ के ग्लव्स ऊनी कपड़े स्वेटर बैठने के लिए चेयर्स मैगी लाई के लड्डू गजक के डिब्बे पॉपकॉर्न गुड़ की चिक्की मिल्क केक इत्यादि चीज दी गई वहां रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों के साथ केक कटवा के सेलिब्रेशन भी किया गया समिति के कई मेंबरों ने वहां जाकर अपनी भागीदारी दी वंदना अग्रवाल, रानी अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, मधु अग्रवाल,आरती बंसल उपस्थिति रही।