जेसीआई ग्वालियर ओस द्वारा मकर संक्रांति पर कैंसर हॉस्पिटल में किया खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम

मानवता की सेवा के तहत जेसीआई ग्वालियर ओस द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम कैंसर हॉस्पिटल में हर साल की भांति इस बार भी आयोजित किया गया,

जिसमे संस्था की संरक्षक कविता सोनी जी मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता , अध्याय के अध्यक्ष श्याम नामदेव जी ने किया , आभार लवलेश गर्ग जी ने किया,

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बी.आर. श्री वास्तव जी विशिष्ट अतिथि डॉ, विवेक कनकने जी,

मण्डल उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक त्रिपाठी जी ,

मण्डल अध्यक्ष २०२४ इंजीनियर आनंद मिश्रा जी

पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष फुटबॉल प्लेयर आदित्या सोनी जी ,

जोन डायरेक्टर पी.आर,मार्केटिंग राघव गुप्ता जी ,

वाइस प्रेसिडेंट मैनेजमेंट साक्षी शर्मा जी , एडवाइजर राहुल द्विवेदी,बोर्ड मेंबर प्रीति नामदेव, राहुल श्री वास, लोकेन्द्र, गुलाब नामदेव, दिनेश तोमर, शकुंतला, प्रिया बाबरा, पास्ट प्रेसिडेंट मंजू गौर , विनोद कुमार , रोहित, विवेक त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।

डॉ. बीआर श्रीवास्तव ने कहा जेसी आई ग्वालियर ओस के कार्यक्रम बहुत सराहनीय होते हैं , प्रति वर्ष जेसी आई ओस परिवार हॉस्पिटल में आकर अपनी सेवाए देता है , कविता सोनी का नेतृत्त्व बहुत सराहनीय है , अध्यक्ष श्याम नामदेव जी को बहुत बहुत बधाइयाँ सराहनीय कार्य के लिए ,

मुझे इस परिवार में मानव की बंधुत्त्व भावना देखने को मिलती है , आगे भी मुझे विश्वास है जेसी आई ऐसे ही सामाजिक कार्य करता रहेगा

कविता सोनी ने कहा ,यह कार्यक्रम हमारे समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और हमें इसे हर साल आयोजित करने पर गर्व होता है

श्याम नामदेव के नेतृत्व में इस वर्ष भी जेसीआई ग्वालियर ओस आगे बढ़ेगा सभी को बहुत बहुत बधाइयाँ