रेडियंट स्कूल मे मनाया गया आज 76वा गणतंत्र दिवस

रेडियंट स्कूल मे आज 76 वे गणतंत्र दिवस पर शानदार आयोजन हुआ,जिसमे स्कूल की डायरेक्टर रश्मि गुप्ता जी, मृगनयनी की अध्य्क्ष जेसी हनी शर्मा जी पास्ट प्रसिडेंट गुलनाज़ जावेद जी प्रिया शर्मा जी सीमा भार्गव जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर झंडा वंदन किया गया

🇮🇳साथ ही राष्ट्रगान के उपरान्त उत्कृष्ट छात्रों को सर्टिफिकेट एबं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया जोन वाईस चैयरमेन गुलनाज़ जावेद जी ने उदवोधन मे स्कूल के सभी स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया एबं आश्वासन दिया की जेसिआई मृगनयनी आगे भी ऐसे आयोजन मे भाग लेता रहेगा।


अध्य्क्ष हनी शर्मा द्वारा स्कूल डायरेक्टर विजय गुप्ता जी रश्मि गुप्ता जी एबं प्रिंसिपल रिचा गुप्ता जी वर्षा गुप्ता जी को श्रीफल माला दुपट्टे एबं मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया बच्चे हमारा आने वाला कल और देश का भविष्य है सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एबं उन्हें शुभकामनाये दी आज नन्हे मुन्ने बच्चों को पुरस्कृत कर मृगनयनी का प्रत्येक सदस्य स्वयं को गौरन्वित महसूस कर रहा है।