*अग्रवाल नारी शक्ति फाउंडेशन का नववर्ष 2025 का प्रथम सेवा कार्य हुआ सम्पन्न*

अग्रवाल नारी शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती रेनू मंगल जी, अध्यक्ष शशि गर्ग जी, सचिव रुचि मित्तल जी एवं कोषाध्यक्ष सीमा अग्रवाल जी ने जानकारी दी कि 15 जनवरी को नववर्ष 2025 का प्रथम सेवा कार्य मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में लाल टिपारा गौशाला मुरार में कंबल एवं गायों के लिए चारे के वितरण के साथ सम्पन्न हुआ

सभी महिला सदस्यों ने इस सेवा कार्य में भरपूर सहयोग दिया एवं उपस्तिथि दर्ज कराई

कार्यक्रम का संचालन शशि गर्ग जी ने एवं संस्था सदस्यों ने किया
मुख्य अतिथि के रूप में गिरिजा गर्ग जी का सहयोग मिला

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिखा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, हेमा गोयल, कीर्ति गांगिल, अंजुला बंसल, रीता गांगिल, प्रिया मित्तल जी एवं अन्य सदस्यों ने उपस्थित दी
कार्यक्रम के अंत गौशाला के संरक्षक श्री कृष्णायन जी महाराज के आशीर्वाद के साथ मुलाकात की एवं सम्मान किया गया।


