आज ग्वालियर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बहनों ने मकर संक्रांति पर झुग्गी झोपड़ी में बच्चों को काॅपी, किताबें, पेन और खाने की सामग्री वितरण कर उनके साथ मकर संक्रांति मनाई एवं निःशुल्क पाठ शाला की संचालिका क्रांति आर्य जी की पाठशाला के लिए सर्दी से बचाव हेतु रूम हीटर एवं खाने की सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर भारती श्रीवास्तव जी, क्रांति जी एवं तृप्ति भटनागर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा उपस्थित रहीं!