*मध्यप्रदेश शतरंज संघ की जिला इकाई जिला शतरंज संघ ग्वालियर द्वारा 19 जनवरी को सेकेंड लिटिल चैम्प 2025 चैस टूर्नामेंट का आयोजन 19 जनवरी को स्थानीय जेडी फैशन इंस्टीट्यूट रवि नगर मंगल नर्सिंग होम के पास आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि इस टूर्नामेंट प्रातः 11बजे से आयोजित किया जाएगा प्रतिभागी को 10:30 बजे रिपोर्टिंग करना होगी ओपन कैटेगरी ऐज कैटेगरी में अंडर 10 अंडर 12 अंडर 16 अंडर 20 गर्ल्स एंड बॉयज दोनों के लिए रखा गया है प्रत्येक कैटेगरी में 3/3 ट्रॉफी गर्ल्स एंड बाय के लिए रखी गई है इस टूर्नामेंट में में कूछ सांत्वना पुरस्कार भी रखें गये है दो स्कूलों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा प्रथम द्वितीय बेस्ट गेम बॉयज बेस्ट गेम गर्ल्स बेस्ट डिसिप्लिन बेस्ट यंग बॉयज टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे सभी जूनियर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है इस आयोजन में आरबीटर राजेश द्विवेदी एवम् टूर्नामेंट संयोजक रूपेश कांत रहेंगे इन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को अपने अपने जन्म प्रमाण पत्र की कापी लाना अनिवार्य है जिला शतरंज के शैलेश जैन, आदित्य वर्धन जैन, डॉ मनीष रस्तोगी, अशोक जैन ने सभी शतरंज के प्लेयर्स से इस आयोजन में भाग लेने एवम् इसका लाभ उठाने की अपील की है इस आयोजन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गये है*