जेसीआई ग्वालियर मृगनयनी द्वारा मकर संक्रांति त्यौहार पर किया कंबल एवं खिचड़ी का वितरण कार्यक्रम

जेसीआई ग्वालियर मृगनयनी द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मानवता की सेवा के अंतर्गत कंबल एवं खिचड़ी का वितरण

जेसिआई मृगनयनी द्वारा आज दिनांक 16 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति मानवता की सेवा कार्य के अंतर्गत कंबल एवं खिचड़ी का वितरण 1000 बिस्तर हॉस्पिटल कम्पू एवं कमला राजा अस्पताल में किया गया। मृगनयनी की अध्यक्ष जेसी हनी शर्मा जी द्वारा जरूरतमंदों के लिए सभी सदस्यों एवं बोर्ड मेंबर के सहयोग से कंबल वितरण एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खिचड़ी वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ZP जेसी अभिषेक गुप्ता जी , विशिष्ट अतिथि के रूप में ZVP जेसी अभिषेक त्रिपाठी जी एवं ZVC जेसी गुलनाज जावेद उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अभिषेक गुप्ता जी ने कहा जेसिआई मृगनयनी बरसों से सेवा कार्य करता आ रहा है और आगे भी ऐसे ही सेवा कार्य करता रहेगा।

साथ ही उन्होंने JCI मृगनयनी की नई टीम को बधाई दी और अध्यक्ष हनी शर्मा के कार्य की सराहना करते हुए सभी को साथ में लेकर कार्य करने के लिए बधाइयां दी। इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी हनी शर्मा जी के साथ IPP जेसी निशा निचरेले जी PZP गुलनाज़ जावेद जी पास्ट प्रसिडेंट सीमा भार्गव जी सचिव जेसी शैली अग्रवाल, जेसी शशि गर्ग,जेसी प्रीती नामदेव,जेसी नीरजा कुलश्रेष्ठ, जेसी उषा सोमानी, जेसी दिव्यांशी अग्रवाल,जेसी तुलसी मदान निधि मिश्रा जी आदि उपस्थित रहे।