नववर्ष का प्रथम उत्सव

“अग्रवाल महिला समिति” मुरार द्वारा नववर्ष का शुभारम्भ गौशाला लाल टिपारा मुरार पर 19.01.2025 रविवार को गुरु महाराज के सान्निध्य में उल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया ।

सभी सदस्यों ने हाऊजी व आकर्षक गेम्स का भरपूर आनन्द उठाया। गुरुजी को सम्मानित भी किया गया और प्रसाद ग्रहण किया।


संस्थापक –
माया अग्रवाल
कृष्णा अग्रवाल

