“अग्रवाल महिला समिति” मुरार द्वारा नववर्ष का शुभारम्भ गौशाला लाल टिपारा मुरार में किया

नववर्ष का प्रथम उत्सव

“अग्रवाल महिला समिति” मुरार द्वारा नववर्ष का शुभारम्भ गौशाला लाल टिपारा मुरार पर 19.01.2025 रविवार को गुरु महाराज के सान्निध्य में उल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया ।

सभी सदस्यों ने हाऊजी व आकर्षक गेम्स का भरपूर आनन्द उठाया। गुरुजी को सम्मानित भी किया गया और प्रसाद ग्रहण किया।

संस्थापक –

 

माया अग्रवाल

कृष्णा अग्रवाल