हमारे राम भारतीयता का आधार हैं- उदयभान रजक

 

ग्वालियर, विक्टर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल किला गेट में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम जी का भव्यतम और दिव्यतम मंदिर 2024 में बनकर जो तैयार हुआ और उसमें भगवान श्री राम की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी जो 552 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भगवान श्री राम जी अपनी अयोध्या में और अपने मंदिर में पधारे थे इसी ऐतिहासिक 22 जनवरी 2025 में पूरे देश भर में दीपावली महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है और विक्टर कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित इस सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन में दीप जलाये गये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर के समाजसेवी उदयभान रजक रहे उन्होंने अपने उदबोधन में कहा की भगवान श्री राम भारत की आत्मा है और संपूर्ण भारतीयता का आधार है अर्थात श्री राम के बिना विश्व गुरु रहे महान भारत और भारतीयता की कल्पना नहीं की जा सकती इसलिए यह दिवस हमें गोर्बान्वित भी करता है साथ में भगवान श्री राम के प्रति आस्था, त्याग,तपस्या और मर्यादा एवं संघर्ष को धारण करने की प्रेरणा देता है संदेश के बाद विद्यालय में हुए 2024 के ओलिंपियाड के विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अंजना गर्ग द्वारा गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज मेडल के साथ सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और जिन विद्यार्थियों ने भगवान श्री राम,मां सीता,मां अंजनी देवी एवं मां शबरी और श्री हनुमान जी साथ में रावण मेघनाथ का सुंदर स्वरूप धारण किया उन्हें सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य श्रीमती अंजना गर्ग ने मुख्य अतिथि उदयभान रजक को विद्यालय का स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील सर ने किया कार्यक्रम का आभार वाइस प्रिंसिपल सृष्टि गर्ग ने किया,विद्यालय के डायरेक्टर सारांश गर्ग के साथ जेवा, नीतू,भावना, नीतिका, सीमा,संजीव गुप्ता, इशिका वंदना,राखी,फरीन एवं संगीता मैडम के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।