*एक शाम राष्ट्र के नाम का सांस्कृतिक आयोजन सम्पन्न*
*इन्द्र गंज चौराहे पर हूआ आयोजन सम्पूर्ण इंदरगंज चौराहे को तिरंगा थीम पर सजाया गया*
*एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवम् संरचना समिति के के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रत्येक बर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के दो दिन पूर्व संध्या पर ग्वालियर की एक शाम राष्ट्र के नाम का देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक आयोजन 24 जनवरी शुक्रवार को शाम 5 बजे से इंदरगंज चौराहे पर किया गया इस आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि इस देशभक्त के सांस्कृतिक आयोजन में प्रतिभागी को देश भक्ति गाने पर डांस की प्रस्तुति मंच के माध्यम से दी इसमें प्रतिभागी एकल नृत्य, युगल नृत्य, समूह नृत्य की प्रस्तुति मंच से दी इस आयोजन में एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि इस देशभक्ति के आयोजन के दौरान सम्पूर्ण इंदरगंज चौराहे को तिरंगा थीम पर सजाया गया देशभक्ति के इस आयोजन में प्रतिभागी को सम्पूर्ण ड्रेस अप में मंच से प्रर्दशन करना था और अपने अपने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देना थी आयोजन समिति के मनोज अग्रवाल बाबा,दीपक अग्रवाल, डॉ मनीष रस्तोगी धीरज गोयल, मनोज कुचिया ने बताया की देशभक्ति के इस सांस्कृतिक आयोजन में भाग ले भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम् स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
*आज़ के इस आयोजन में अतिथि के रूप में पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, अरविंद अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज,पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अभय चौधरी, पूर्व विधायक धनश्याम पिरोनिया, सुरेश गुप्ता दादा राजेन्द्र सेठ अध्यक्ष जीवाजी क्लब,पीताम्बर लोकवनी उपस्थित थे।
*इस अवसर पर बच्चों द्वारा इन गीतों पर अपनी प्रस्तुति मंच से दी अद्धिविका चतुर्वेदी ने फिर भी दिल है हिंदुस्तानी,फ्लाई डांस अकेडमी कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वालों कान्हा पब्लिक स्कूल मां तुझे सलाम वन्दे मातरम् नाट्य डांस में भारत का नया चेहरा हूं रूद्राशी ने सुनो गौर से दुनिया वालों अंशिका एवम् वंशिका मेहता ने देश मेरे दीपिका बाथम देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला नवनीत ने भारत माता की जय नैतिक खंडेलवाल ने धरती है बलिदान की पर प्रस्तुति दी।