*माधव राव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण कला रंग मंच पर एकल, युगल,समूह नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न*
*विभिन्न आयु वर्ग और कैटेगरी में हूआ आयोजन*

*एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी एवम् माधव राव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन 16 जनवरी से 28 जनवरी तक ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के मंच पर आयोजित किये जा रहें हैं इस आयोजन की संपूर्ण जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी द्वारा विगत कई वर्षों से ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण में सांस्कृतिक आयोजन किए जाते हैं और इस वर्ष भी विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए जाना तय किए गए थे जो इस प्रकार है सभी आयोजन ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के कला रंगमंच पर आयोजित किये गये प्रत्येक दिन होने वाले आयोजन जो भी बच्चे भाग ले रहे हैं सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया सभी आयोजन के लिए संयोजक मंडल बनाया गया है इसमें धीरज गोयल,डाक्टर मनीष रस्तोगी जी ,, मनोज कुचिया, अशोक जैन , सुनील गुप्ता रहें मुख्य संयोजिका डॉ शिखा कट्ठल ने बताया इन आयोजन में विजेता एवम् उप विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा और भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चों को प्रमाण पत्र एवम् मैडल भी दिये गये*

*25 जनवरी शनिवार को आयोजित होने वाले आयोजन में निर्णायक मंडल में कथक नृत्यांगना नेहा शर्मा, हर्षिता चौरसिया,मोक्षी गुप्ता, सुहाना माहौर उपस्थित थीं एकल नृत्य युगल नृत्य समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एकल नृत्य प्रतियोगिता क्लासिकल एवम् सेमी-क्लासिकल कैटेगरी तीन आयु वर्ग में हूई वर्ग ए में 5 से 8 साल वर्ग बी में 9 से 14 साल वर्ग सी में 15 साल से ऊपर वाले प्रतिभागी भाग लिया युगल नृत्य दो वर्ग जूनियर एवम् सीनियर वर्ग एवम् समूह नृत्य प्रतियोगिता भी जूनियर एवम् सीनियर वर्ग में आयोजित की गई*

*एकल नृत्य प्रतियोगिता वर्ग ए क्लासिकल में प्रथम पुरस्कार अवनी उपाध्याय द्वितीय पुरस्कार अरविका शर्मा तृतीय पुरस्कार से हेमान्य राजे करकरे एकल नृत्य वर्ग बी क्लासिकल प्रथम पुरस्कार तनिष्का यादव द्वितीय पुरस्कार शिवी निम तृतीय पुरस्कार गौरांसी सिंह विजेता रहे*
*एकल नृत्य प्रतियोगिता सेमी-क्लासिकल में वर्ग ए प्रथम पुरस्कार हीनल दुबे द्वितीय पुरस्कार अरविका यादव तृतीय पुरस्कार चंचल सिंह वर्ग बी में प्रथम पुरस्कार पीहू शर्मा द्वितीय पुरस्कार याचना अरोरा तृतीय पुरस्कार नित्या पाठक वर्ग सी में प्रथम पुरस्कार दीपिका राजपूत विजेता रही*
*युगल नृत्य में प्रथम पुरस्कार दिव्या एवम् द्रष्टि द्वितीय पुरस्कार निधिषा एवम् पीहू तृतीय पुरस्कार श्रेया एवम् द्रष्टि विजेता रहे*
*समूह नृत्य मे प्रथम पुरस्कार सेंट जोसेफ स्कूल द्वितीय पुरस्कार नृत्य कला केन्द्र जूनियर तृतीय पुरस्कार नृत्य केंद्र केङिट क्लासेज विजेता रहे सांत्वना पुरस्कार नृत्य कला केन्द्र सीनियर*
*पुरस्कार वितरण समारोह 28 जनवरी को सुबह 11 बजे ग्वालियर व्यापार मेला कला रंग मंच पर आयोजित किया जाएगा सभी विजेता एवम् उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा


