*शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 

ग्वालियर/ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक मुरार ग्वालियर में 76 वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामयी ढंग से मनाया गया । प्रातः से ही बच्चे हाथों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत होकर ‘वंदे मातरम’ और ‘हमारा गणतंत्र अमर रहे’, ‘जय जवान जय किसान जय विज्ञान’ के नारे लगा रहे थे । एनसीसी की तीनों विंग के अधिकारी श्री डी पी एस बघेल, श्री मुकेश कुमार जाटव, श्री आर पी सिंह एवं स्काउट गाइड के अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा एवं डॉ. दीप्ति गौड़ द्वारा कैडेटस की परेड आयोजित करवाई गई, जिसमें कैडेट्स कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे और तिरंगे को सलामी दे रहे थे । कार्यक्रम में प्राचार्य प्रबुद्ध गर्ग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया एवं एनसीसी और स्काउट गाइड कैडेट्स के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई । कार्यक्रम में महात्मा गांधीजी और डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया ।

समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य प्रबुद्ध गर्ग ने कहा कि 26 जनवरी की तारीख हमें हमारे संविधान, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के महत्व की याद दिलाती है। मैं आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन कर श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया । बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाषण एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर वातावरण को देशभक्तिमय कर दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता पी बी श्रीवास्तव एवं अवधेश पांडे ने व्याख्यान दिया । शिक्षिका डॉ. दीप्ति गौड़ एवं शिक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. उमेश पाठक एवं विद्यालय की छात्राओं अनुष्का शर्मा एवं अमृता जाट ने किया । इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।