
लायंस क्लब सिटी की मेजबानी में गणतंत्र समारोह सामूहिक रूप से फ्लैग पॉइंट पर मनाया गया जिसमें लायंस क्लब आस्था द्वारा सेवा गतिविधि के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति भी क्लब के सदस्यों संगीता जौहरी,मोहिता गोयल, संगीता गोयल,प्रियंका अग्रवाल, चंचल सिंह, कविता खंडेलवाल, रिचा गुप्ता, ज्योति कुशवाह द्वारा ये देश हैँ वीर जवानों का गाने पर दी गयी जिसमें लायंस क्लब आस्था ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और मुख्य अतिथि नगर निगम के पूर्व संभागीय आयुक्त बी एम शर्मा, एवं विशिष्ट अतिथि प्रथम उपप्रांतपाल सुधीर बाजपेई एवं पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता द्वारा क्लब को शील्ड द्वारा सम्मानित किया गया।

इस गाने को स्कूल डांस टीचर छवि आफ़ले ने कोरियोग्राफ किया था इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष वंदना जाजू, पूर्व जेड सी प्रीती सिंह एवं ज्योति अग्रवाल, आई पी पी रश्मि अग्रवाल, सचिव वंदना अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीमा बंसल, ममता अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।


