बालमनुहार बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

 

ग्वालियर। गौरवशाली सामाजिक संस्था एवं सुहानी कोचिंग क्लासेस द्वारा कार्यालय श्री हनुमान मंदिर चौरसिया कॉलोनी गुड़ा गुड़ी नाका गुढ़ा की पुलिया लश्कर ग्वालियर पर बाल मनुहार बच्चों के साथ संस्था संरक्षिका श्रीमती रीता डोगरा, संस्थापिका अध्यक्ष अधिवक्ता शिल्पा डोगरा,सचिव वासुदेव मिश्रा,सुहानी कोचिंग क्लासेस की संचालिका साक्षी चौरसिया, सदस्यगण सुनील करण,श्रीमती लक्ष्मी करण,तेज सिंह,पिंकी कुशवाह, कृष्णा,

हिमांशु आदि ने महात्मा गांधी जी को तिलक लगाया गया और माल्यार्पण कर राष्ट्रगान गा कर सभी को बधाई दी गई।

बाल मनुहार बच्चों ने देशभक्ति गीत पर डांस करते हुए देशभक्ति कविताएं सुनाई गई। अधिवक्ता शिल्पा डोगरा और उपस्थित सदस्यों ने बाल मनोहर बच्चों को झंडा, शैक्षणिक सामग्री एवं खाने-पीने की सामग्री वितरण करते हुए सचिव वासुदेव मिश्रा ने बच्चों को भारत के संविधान और वीर शहीदों के बारे में अवगत कराया गया। मंच का संचालन वासुदेव मिश्रा और आभार अधिवक्ता शिल्पा डोगरा ने करते हुए भारत वासियों को 26 जनवरी के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।