लायंस क्लब ग्वालियर आस्था द्वारा सेवा गतिविधि के अंतर्गत विज्ञान से साक्षात्कार के तहत सेवार्थ जनकल्याण समिति से मजदूरों के 50 बच्चों को बाड़े पर स्थित जिओ साइंस म्यूजियम का भ्रमण कराया गया l
इसमें बच्चों ने भूगर्भ से जुड़े रहस्य, पृथ्वी का इतिहास, जीवाश्म की जानकारी, मानव की उत्पत्ति, ज्वालामुखी का बना आदि रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त की l
भ्रमण के बाद बच्चों को स्टेशनरी तथा स्वलपहार वितरित किया गया इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष वंदना जाजू, पूर्व जेड सी ज्योति अग्रवाल, आई पी पी रश्मि अग्रवाल, उपाध्यक्ष सीमा बंसल, सचिव वंदना अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुनीता गुप्ता,कविता खंडेलवाल, रिचा गुप्ता, उषा सोमानी आदि उपस्थित रही।