ग्वालियर – विगत रोज 26 जनवरी 2025 के दिन 76 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री हमीद खां उस्मानी, एवं शहर जिला कांग्रेस विकलांग कल्याण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ऐवं वरिष्ठ समाजसेवी ओर राष्ट्रीय शसक्त आत्मनिर्भर ट्रस्ट नई दिल्ली के राष्ट्रीय सलाहकार एवं आर टी आई ऐक्टिविस्ट अनूप जौहरी, ओर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जीतू यादव , देवेन्द्र वर्मा जी , श्री हेतराम सिलौटिया, भाई नबाब खां जी द्वारा निस्वार्थ भाव से समर्पित होकर गरीब असहाय कमजोर वर्ग के निराश्रितों की मदद एवं उनके अधिकारों के लिए तत्पर रहकर संघर्ष करने जेसे सराहनीय कार्य किये जाने को लेकर , 76 वे गणतंत्र दिवस के विशेष मौके पर फूलबाग स्थित डी डी मोल के मेनिजमेंट डारेक्टर श्री मोहन महेश्वरी, ज्वाइन डायरेक्टर श्री समीम खान , एवं मार्किटिगं मेनेजर श्री कमल कुशवाह जी ने शोल श्री फल एवं स्मृति चिन्ह प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जौहरी ने सभी सम्मानित टीम की ओर से डी डी मोल की पूरी मेनिजमेंट टीम का आभार व्यक्त किया है ।