*सूचना – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, ग्वालियर*
भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश सरकार धूमधाम से कराएगी बेटियों की शादी
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत दिनांक 14 फरवरी, 01 मार्च एवं 30 अप्रैल को होंगे नि:शुल्क सामूहिक विवाह
*सरकार से 49 हजार का सहयोग होगा प्राप्त*
योजना के अंतर्गत कन्या को विवाह के लिए सरकार से 49 हजार रूपये उपहार स्वरूप प्राप्त होंगे।
*आवेदन की अंतिम दिनांक*
14 फरवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के आवेदन 7 फरवरी तक जमा होंगे।
01 मार्च को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के आवेदन 21 फरवरी तक जमा होंगे।
30 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के आवेदन 23 अप्रैल तक जमा होंगे।
*यह दस्तावेज लगेंगें -*
1. वर एवं कन्या के 03 फोटो,
2. वर एवं कन्या के आधार कार्ड की फोटो कॉपी,
3. कन्या का बैंक खाता की फोटो कॉपी,
4. कन्या का मूल निवासी प्रमाण-पत्र,
5. वर एवं कन्या का समग्र परिवार आई डी. (ई-के वाय.सी.सहित),
6. जन्मतिथि संबंधी दस्तावेज (10वी कक्षा की अंक सूची या मेडिकल प्रमाण पत्र),
7. वर एवं कन्या के वोटर कार्ड या पैन कार्ड की छायाप्रति।
*शर्तें -*
कन्या म.प्र. की मूल निवासी हो, कन्या की न्यूनतम उम्र 18 तथा वर की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष हो तभी आवेदन मान्य किए जाएगें।
*अधिक जानकारी के लिए -*
अपने नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय, जनमित्र केंद्र, नगर निगम मुख्यालय ग्वालियर के कक्ष क्रमांक 6 (जनकल्याण विभाग) में संपर्क करें।
*आग्रह -*
कृपया पात्र कन्याओं से आग्रह है कि वह भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ मध्यप्रदेश सरकार से प्राप्त करें।
*निवेदन -*
*नारायण सिंह कुशवाह*
कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, मध्यप्रदेश भाजपा