शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरार का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

ग्वालियर/ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरार ग्वालियर के वार्षिकोत्सव व कार्यक्रम में वर्षभर साहित्यिक, सांस्कृतिक खेलकूद संबंधी गतिविधियां एवं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम गरिमामयी रूप से संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि डॉ. दीपक पाण्डेय ( संयुक्त संचालक शिक्षा ग्वालियर संभाग), विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेणु बेदी प्राचार्य, पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्रीमती कल्पना अटल, पी एम श्री एस एल पी कॉलेज से प्रोफेसर बी के भारद्वाज, ए के सिंह और अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य प्रबुद्ध गर्ग ने की ।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती पूजन व सरस्वती वंदना के माध्यम से हुआ । अतिथियों का स्वागत पुष्पहार से प्राचार्य श्री प्रबुद्ध गर्ग द्वारा किया गया एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई । प्रचार प्रसार प्रभारी डॉ. दीप्ति गौड़, डी पी एस बघेल ने बताया कि प्राचार्य प्रबुद्ध गर्ग ने सत्र 2024-25 में विद्यालय में छात्र और छात्राओं हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा और स्थानीय परीक्षा,एनसीसी कैडेट्स, खिलाड़ियों, स्काउट गाइड, योग क्लब ,विधिक साक्षरता क्लब, ओजस एवं विपनेट क्लब ,छात्र -छात्राओं के द्वारा सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वालों की विस्तृत जानकारी एवं गरिमायम उपलब्धियां का प्रतिवेदन अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत किया । वार्षिक उत्सव में छात्र छात्राओं ने भव्य और गरिमामय निम्नलिखित प्रस्तुतियां दी –

शास्त्रीय नृत्य, देशभक्ति कविता,पंजाबी गिद्दा, स्किट स्टडी डिप्रेशन, घूमर नृत्य भरत नाट्यम, गरबा, राजस्थानी लोकनृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की झांकी प्रस्तुत की ।

संचालन डॉ. उमेश पाठक, कीर्ति मिश्रा एवं विद्यार्थी रुद्राक्ष पाल, प्रज्ञा दास द्वारा संयुक्त रूप से एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता श्री पी बी श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता पी बी श्रीवास्तव को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया । विद्यालय स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया । शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चयनित नवाचार कार्यशाला में सहभागिता हेतु शिक्षिका डॉ. दीप्ति गौड़, डॉ. रुचि सेठी, रजनी भदकारिया एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अवधेश पांडेय को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । योग में अंजली कटारे, परीक्षा में प्रथम लक्ष्य अग्रवाल, अनुश्री, साक्षी बरेलिया सहित विद्यार्थियों के पुरस्कार पाकर चेहरे खिल उठे । कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सतत रूप से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहन प्रदान किया । उन्होंने कहा आज के यह नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी कल के भविष्य हैं इन्हें अपने देश को संवारना है। इसलिए अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने में विद्यालय गतिविधियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं । इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती रेखा मुले, सांस्कृतिक समिति सीमा गुप्ता, अखिलेश कुमारी, स्वीटी राजावत ,संगीता उपाध्याय, पल्लव सक्सेना, दीपाली कुलश्रेष्ठ, ओ पी गोयल, प्रतिभा भदौरिया, मुकेश जाटव, आर पी सिंह, सोनिया शर्मा, अनु परमार, विकास दुबे, सुशील गुप्ता, राजेश शर्मा, के के शर्मा, मोनिका भार्गव, नरेंद्र भार्गव, नवीन भटनागर, सुनील श्रीवास्तव, अभिषेक माहौर सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के लिए सह भोज का आयोजन भी किया गया ।