“शा. उत्कृष्ट. उ. मा.वि.क्र.1 मुरार ग्वालियर में करियर मेला का आयोजन सम्पन्न”

 

ग्वालियर/ शा. उत्कृष्ट.उ.मा.वि.क्र.1 मुरार ग्वालियर में करियर मेला आयोजित किया गया । जिसमें विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग के साथ विशेषज्ञों ने उनके जिज्ञासों का भी समाधान किया। मुख्य अतिथि डॉ.दीपक पाण्डेय (संयुक्त संचालक शिक्षा ग्वालियर ) ने फीता काटकर करियर मेले का शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य प्रबुद्ध गर्ग ने की । जिसमें जिला करियर काउंसलिंग कोऑर्डिनेटर डॉ. दीप्ति गौड़, नरेन्द्र भार्गव (व्यावसायिक प्रशिक्षक आई.टी.), वरिष्ठ व्याख्याता पी.बी. श्रीवास्तव, रेखा मुले सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।

जिसमें एस एल पी कॉलेज मुरार, महिला पॉलीटेक्निक पडाव, आई.आई.आई.टी.एम एवं आई.टी.एम. ग्वालियर, एम.पी.सी.टी.ग्वालियर आई.एच.एम., आई.टी.आई. मुरैना रोड. आदि कई संस्थाओं ने भाग लिया एवं विद्द्यार्थियो को जानकारी के साथ साथ जिज्ञासाओं का समाधान किया । विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं को 12 वी पास के बाद भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों के बारे अपना करियर बनाने की जानकारी दी गयी। उन्हें पम्पलेट्स का वितरण भी किया गया ।

एम.पी.सी.टी. कॉलेज ग्वालियर की ओर से 20-20 हजार की स्कॉलरशिप विद्यालय में परीक्षा कराकर प्रथम्, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्रों को प्रदान की की गयी । कार्यकम का संचालन डॉ. उमेश पाठक एवं आभार प्रदर्शन पी बी श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।