उमंग महोत्सव 2025 फैशन शो: नन्हें सितारों ने मंच पर बिखेरी चमक, दिल्ली से आई लिटिल एंजल जैसनवी ने रैंपवॉक कर किया सबको मंत्रमुग्ध
स्विफनिक्स फाउंडेशन और जीमैंच ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘उमंग महोत्सव 2025’ में फैशन शो (किड्स एवं जूनियर कैटेगरी) का भव्य आयोजन हुआ। जेसीआई ग्वालियर कॉर्पोरेट और जेसीआई जोन 6 द्वारा आयोजित इस इवेंट में 50+ प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
रविवार के दिन मेले की भीड़ ने इस आयोजन का आनंद लिया लगभग 1500 लोगो आयोजन का अनुभव किया।
मेला प्राधिकरण रंग मंच पर हुए इस रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके आत्मविश्वास और स्टाइल ने मंच को एक नया आयाम दिया।
विजेता सूची:
जूनियर कैटेगरी: 🏅 जैसनवी सिंह
🥇 पहला स्थान: लिवेन🥈 दूसरा स्थान: श्रीष्ठि जादोन🥉 तीसरा स्थान: स्वर्ण
सीनियर कैटेगरी:
🥇 पहला स्थान: समृद्धि🥈 दूसरा स्थान: आराध्य शर्मा
🥉 तीसरा स्थान: जैसमिन धकड़
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जोन प्रमुख अभिषेक गुप्ता (जोन 6), गेस्ट ऑफ ऑनर संजीव निगोतिया जी, विशेष अतिथि जेडीपी आनंद शर्मा एवं रूपेश मित्तल सहित अन्य प्रतिष्ठित चैप्टर अध्यक्ष उपस्थित रहे।
इसके साथ ही स्विफनिक्स फाउंडेशन के फाउंडर एवं जेसीआई ग्वालियर कॉर्पोरेट के अध्यक्ष श्री सुमित सक्सेना, स्विफनिक्स फाउंडेशन की महिला विंग की अध्यक्ष वंदना जाजू एवं उनकी पूरी टीम इस आयोजन में सक्रिय रूप से मौजूद रही।
फैशन शो जजेज जूरी में आदित्य, हितअंशी एवं अनीता ओड़िया ने जजमेंट किया ।
यह आयोजन न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए भी एक बेहतरीन मंच साबित हुआ।