डायनामिक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला सुनील अरोरा जी के दिशा निर्देश का पालन करते हुए रीजन 19 श्याम की तृतीय जोन एडवाइजेरी मीटिंग और प्रांत की पहली जोन सोशल स्थानीय होटल मे सम्पन्न हुई ।
इस शानदार मीटिंग की अध्यक्षता जोन चेयरपर्सन ला प्रियंका जैन द्वारा की गई जिसके मुख्य अतिथि पी एम जै एफ लायन सुनील अरोरा जी रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में पी डी जी एम जै एफ लायन अशोक जी और पी दी जी एम जै एफ लायन सुनील गोयल जी रहे कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन एम जे एफ ला मीनाक्षी गोयल , अस्सिटेंट प्रांतपाल एम जे एफ लायन श्रेयांश जैन रहे । रीजन के अंतर्गत अन्य जोन चेयरपर्सन ला हेमलता दुबे एवं ला मीरा जैन सहित रीजन सेकेट्री ला कमल किशोर अग्रवाल ,रीजन एडवाइजर लायन राजेश गोयल जी उपस्थित रहे ।
मीटिंग मे उपस्थित लॉयंस क्लब ग्वालियर अनुभूति ,लॉयंस क्लब ग्वालियर आर्यन ,लॉयंस क्लब जानकी एवं लॉयंस क्लब तेजस्वनी के अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे ।
लॉयंस क्लब अनुभूति की ओर से सचिव लायन हरिओम सिंघल जी द्वारा रिपोर्ट का वाचन मीटिंग मे किया गया , लॉयंस क्लब आर्यन की ओर से क्लब सचिव ला रनों पथरोलिया द्वारा जोरदार रिपोर्ट पढ़ी गई साथ ही जानकी की सचिव स्वाति जैन ने रिपोर्ट पड़ी । इसी क्रम मे रीजन 19 के सभी लॉयंस क्लब की रीजन चेयरपर्सन द्वारा खुलकर तारीफ की गई और प्रांतपाल द्वाराआने वाले दिनों के लिए प्रांतीय कार्यक्रमों एवं लक्ष्यों द्वारा सभी को अवगत कराया । सभी क्लब से आए अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष और जोन चेयरपर्सन रीजन चेयरपर्सन का पुष्प हार द्वारा स्वागत किया गया साथ ही सभी को मोमेंटो प्रदान किए गए l तेजस्विनी की सचिव द्वारा आभार व्यक्त किया गया l
आइये हम सब मिलकर खूब सेवा कार्य कर खुशियाँ फैलाएं रीजन एवं डिस्ट्रिक्ट को गौरव प्रदान करे ।