पुलिस द्वारा कदम जन विकास संस्था के सहयोग से चलाए जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज Tropilite Food Private Limited के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। इसमें यह बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल, मेल या मैसेज पर आए लिंक को क्लिक न करें और अपने अकाउंट की जानकारी या OTP साझा न करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 1930 पर कॉल करें। उपस्थित सभी लोगों से यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा अपने घर में, कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और आस-पास के लोगों से साझा करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम में कदम संस्था की सचिव अनुपम साहू, श्वेतांगीनी श्रीवास्तव, रेणु सिंह और हजीरा थाना से TI श्री शिवमंगल सिंह सेंगर तथा पडाव थाना से श्री आलोक सिंह परिहार उपस्थित रहे।