पुरस्कार वितरण के साथ युवा महोत्सव का समापन,120 प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

 

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण एवं एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी के युवा महोत्सव का पुरस्कार वितरण समारोह कला रंगमंच पर किया गया। मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा थे। अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने की। शुरुआत में अतिथियों के साथ डॉ. शिखा कट्ठल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि ग्वालियर के मेले में प्रतिभाओं को मंच दिया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप राठौड़ ने कहा कि ग्वालियर कला एवं संगीत की नगरी है। यहां पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें तरसने की जरूरत है और वो काम शहर की सामाजिक संस्था कर रही है। अतिथियों को स्मृति चिन्ह संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने भेंट किये। इसके बाद 120 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

*इन्होंने जीते पुरस्कार*

डॉ. शिखा कट्ठल ने बताया कि इस अवसर पर सीनियर वर्ग एकल नृत्य में प्रथम पुरस्कार विपिन पवैया, द्वितीय पुरस्कार कल्पना राजपूत, तृतीय पुरस्कार आध्या जैन रहीं। समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मोनिका डांस ग्रुप, वैडी स्कूल जूनियर, द्वितीय पुरस्कार नाट्य डांस क्लास, तृतीय पुरस्कार आरबी डांस अकेडमी एवं सांत्वना पुरस्कार अभ्युदय डांस ग्रुप को दिया गया। युगल नृत्य में प्रथम पुरस्कार कीर्ति गुप्ता व वीना गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार नंदनी तोमर एवं मानवी गौर रहीं। एकल नृत्य क्लासिकल में प्रथम पुरस्कार जहान्वी मिश्रा, द्वितीय पुरस्कार मानवी सिंह कुशवाहा, तृतीय पुरस्कार अश त्रिका यादव एवं वैस्टर्न केटेगरी में प्रथम पुरस्कार आरती कुशवाहा, द्वितीय पुरस्कार देशना चौहान तथा तृतीय पुरस्कार सृष्टि शर्मा रही। वहीं महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार मोनिका वर्मा को दिया।

*ये प्रतियोगिताएं भी हुईं*

रंगोली सजाओ- अर्पित तोमर, लक्ष्य तोमर, सारिका जैन, तनिष्क अग्रवाल।

मेहंदी रचाओ- अर्पित तोमर, हर्षिता कुलश्रेष्ठ, भावना पवैया, आरती कुशवाहा, खुशबू कुशवाहा, नेहा अग्रवाल, रेखा जैन, प्रिया सक्सेना, प्रियंका दोहरे।

पूजा थाली सजाओ- प्रिया सक्सेना, रेखा जैन, कृष्णा कुशवाहा, ममता बाथम, सारिका जैन, नेहा अग्रवाल, भावना पवैया।

-भारतीय सांस्कृतिक परिधान- प्रथम पुरस्कार मोनिका वर्मा, द्वितीय पुरस्कार जया गुणकर, तृतीय पुरस्कार कविता खंडेलवाल एवं सांत्वना पुरस्कार योगेश्वरी राणा और आरती अग्रवाल को दिया गया।