विश्व कैंसर दिवस पर *लायंस क्लब ग्वालियर अनुभूति द्वारा बच्चों को स्कूल बैग किए वितरित

विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर हॉस्पिटल के सभागृह में लायंस क्लब ग्वालियर अनुभूति द्वारा कैंसर हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ बी आर श्रीवास्तव एवं डॉ गुंजन श्रीवास्तव को कैंसर हॉस्पिटल के Pediatric ward के बच्चों को स्कूल बैग वितरित किये गए. साथ ही बच्चों को स्नैक्स पैकेट भी वितरित किये गए.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल लायन सुनील अरोरा जी थे. इस अवसर पर उप प्रांतपाल लायन श्रेयांस जैन, आर सी लायन मीनाक्षी गोयल, सीईओ लायन नलिनी सारस्वत, अनुभूति अध्यक्ष लायन कमल किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष लॉयन कमल बनवारी जी, कार्यक्रम संयोजक लॉयन राजेश गोयलजी, लॉयन प्रीति जी तथा अन्य कई क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे।