डॉ मालवी चेयरमैन एवं डॉ छवि सेक्रेटरी बनी

 

दि इंस्टिट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स (ई) की ग्वालियर शाखा में, विगत दिवस हुए चुनाव में – डॉ चंद्रशेखर मालवी – चेयरमैन बने हैं.

वे विभागध्यक्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एमआईटीएस में कार्यरत हैं तथा उन्होने यूके से पीएचडी की उपाधि ली है, तथा आपको मप्र यंग साइंटिस्ट का अवार्ड भी प्राप्त किया है. वर्तमान में सोलर एनर्जी पर कार्य कर रहे हैं.

 

डॉ छवि सक्सेना सिंघल ने सेक्रेटरी का पद सम्हाला है. वे जीसी ओवरसीज की डायरेक्टर है तथा वीएलएसआई उनका स्पेशलाईजेशन है. पद ग्रहण करने के बाद उन्होंने संकल्प लिया है तकनीकी शिक्षा को विद्यार्थियों को सुलभ कराई जाकर, उन्हें भविष्य के लिये उचित मार्गदर्शन दिया जावेगा।